India News (इंडिया न्यूज):Milkipur by election: सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। रोड शो में अनुमति से अधिक वाहन शामिल थे, साथ ही सड़क पर सपा कार्यकर्ताओं के वाहनों का कब्जा होने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में इनायत नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का यह पहला मामला है। यह केस सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने दर्ज कराया है।
Viral Video: ट्रेन से गिरा शख्स, 500 मीटर तक रगड़ता चला गया, मौत के चंगुल से देवदूत ने आकर बचाई जान!
सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने गई थीं डिंपल यादव
गुरुवार को सांसद डिंपल यादव मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में रोड शो करने आई थीं। उपनिरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार रोड शो के लिए कुल 85 वाहनों और दो लाउडस्पीकर की अनुमति मांगी गई थी, जबकि अनुमति के विपरीत रोड शो किया गया।
रैली में 150 बाइक, 150 चार पहिया वाहन शामिल थे। रोड शो के दौरान आम राहगीरों का आवागमन बाधित रहा। अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं ने प्रचार में निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों का प्रयोग कर दोनों लेन को बाधित कर दिया, जिससे यातायात में दिक्कत हुई।
आचार संहिता के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज
प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में सपा सांसद डिम्पल यादव, प्रिया सरोज, रागिनी सोनकर व जूही सिंह के रोड शो में अनुमति से अधिक वाहनों का प्रयोग किया गया, जिसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है और एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सपा की जीत से मिल्कीपुर की चर्चा देश-विदेश में होगी : डिंपल
पांच फरवरी को होने वाले मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सांसद डिंपल यादव ने करीब 10 किलोमीटर का रोड शो किया। महर्षि वामदेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उनका रोड शो दोपहर 2.20 बजे कुमारगंज से शुरू होकर शाम 5.20 बजे मिल्कीपुर पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
उत्साह और उत्साह इतना था कि कार्यकर्ता डिंपल यादव के रथ के साथ-साथ अखिलेश यादव का नारा लगाते हुए चल रहे थे। डिंपल भी अभिवादन के साथ उनमें उत्साह भर रही थीं। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह डिंपल पर पुष्प वर्षा की। गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया। डिंपल के साथ रथ पर विधायक रागिनी सोनकर, मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज, जूही सिंह, सांसद अवधेश प्रसाद और पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद सवार थे। डिंपल को देखने के लिए आस-पास के गांवों की महिलाएं भी जुटी थीं। भारी संख्या में लोगों को देखकर डिंपल उत्साहित हो गईं और कहा कि यह उत्साह मतदान के दिन तक बना रहना चाहिए, तभी मिल्कीपुर के साथ अयोध्या की चर्चा देश-विदेश में होगी। उन्होंने कहा, अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से जिताकर विधानसभा भेजना चाहिए।