India News (इंडिया न्यूज),Winter in UP: विदा होने से पहले दिसंबर पूरे UP में पूस की हाड़ कंपाने वाली ठंडक का एहसास करा गया। पिछले 3 दिनों से प्रदेश में चल रही सर्द पछुआ हवाओं असर से UP में कड़ाके की ठंड हो रही है। हवा में गलन और ठिठुरन लगातार जारी है। बुधवार को मौसम विभाग की ओर से शीत दिवस (कोल्ड डे) की चेतावनी जारी की गई है। वहीं तराई समेत प्रदेश के 25 से अधिक इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से बृहस्पतिवार से मौसम फिर से करवट लेगा।

22 डिग्री तापमान रहा

आपको बता दें कि मंगलवार को मुरादाबाद में घने कोहरे की वजह से दृश्यता 100 मी तक सिमट गई। फिलहाल मंगलवार और बुधवार को सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शीत दिवस यानी कोल्ड डे की चेतावनी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से प्रदेश में गुरुवार तक इसी तरह कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। न्यूनतम तापमान में आज और कल हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। यानी शीत दिवस और कंपाने वाली सर्दी का दौर अभी 2 दिन यूं ही जारी रहने वाला है।मंगलवार को बलिया में सर्वाधिक 22 डिग्री तापमान रहा। वहीं बुलंदशहर 7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा।

नए साल पर भारत को नए तरीके से डाएगा चीन, तिब्बत सीमा पर तैनात किया खतरनाक हथियार, मचेगी तबाही?