India News (इंडिया न्यूज) New Year UP Police Alert: डीजीपी प्रशांत कुमार ने नए साल पर मंदिरों और बाजारों में महिला सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने नए साल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान आग आदि की घटनाओं से बचने के लिए अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही नए साल की पूर्व संध्या से ही पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ को केंद्र से 4400 करोड़ की विशेष राशि,सुधारों पर प्रदर्शन के लिए मिली बड़ी प्रोत्साहन राशि
नए साल के जश्न से पहले पैदल गश्त का आदेश
डीजीपी ने सभी पुलिस कमिश्नरों, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिला पुलिस प्रमुखों को नए साल के आयोजनों की सूची बनाने, हॉटस्पॉट की पहचान करने और राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और पैदल गश्त करने का निर्देश दिया।
संवेदनशील स्थानों एवं आयोजन स्थलों, होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, जहां नववर्ष पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, पर पुलिस व्यवस्था कर विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए। महिलाओं के आवागमन वाले मार्गों पर पेट्रोलिंग की जाए। लूट, चेन स्नेचिंग आदि की घटनाओं को रोकने के लिए सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों तथा एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय रखा जाए।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। धार्मिक स्थलों के आसपास सघन चेकिंग की जाए। ड्रोन कैमरों तथा सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाए। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करें।