India News (इंडिया न्यूज़), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के घुड़ीया बाग स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विद्यालय के अंदर एक स्मार्ट क्लास और एक आर ओ का भी उद्घाटन किया। शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की आज बहुत ही खास दिन है, बच्चों से राखी बंधवा कर उनको काफी खुशी महसूस हो रही है।
बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार केवल बच्चे ही नही सभी लोगों की रक्षा सुरक्षा के प्रति समर्पित है, और इसी के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं मंत्री को राखी बांधकर बच्चों में भी काफी उत्साह नजर आया, बच्चों ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है की उन्होने मंत्री जी को राखी बांधी है। वहीं शिक्षा मंत्री को बच्चों ने मिठाई खिलाई और उसके बाद मंत्री जी ने बच्चों के साथ बैठकर खाना भी खाया।
यह भी पढ़े-
- जोहान्सबर्ग की इमारत में भीषण आग, 60 लोगों की मौत, घायलों को अस्पताल भेजा गया
- घोसी उपचुनाव को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा..