India News (इंडिया न्यूज),Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मां अपनी बेटी की शादी से महज 9 दिन पहले उसके होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं, जाते समय वह घर से सोने के जेवर और ढाई लाख रुपये नकद भी चुरा ले गई।
मालामाल होंगे बिहार के मंत्री, इतनी बढ़ गई सैलरी, सुन दंग रह गया आम आदमी
सासऔर दामाद के बीच हो रही थी छिपकर बातचीत
जानकारी के अनुसार, गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी दादों थाना क्षेत्र के एक युवक से तय की थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल तय हुई थी और तैयारियां भी जोरों पर थीं। 2 अप्रैल को ‘पीली चिट्ठी’ दे दी गई और 3 अप्रैल को लड़की के परिजनों ने दामाद को मोबाइल फोन भी गिफ्ट कर दिया।
इसके बाद रिश्तों की लकीरें धुंधली होने लगीं। बताया जा रहा है कि मां और दामाद के बीच फोन पर लंबी-लंबी बातें होने लगीं। धीरे-धीरे ये बातें चोरी-छिपे होने लगीं।
ऐसे हुए फरार
रविवार को युवक ने परिजनों से कहा कि वह शादी के कपड़े खरीदने जा रहा है, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। बाद में उसने अपने पिता को फोन करके सिर्फ इतना कहा, ‘मैं जा रहा हूं, मुझे मत ढूंढना।’ परेशान पिता ने जब लड़की के घर फोन किया तो पता चला कि लड़की की मां भी उसी शाम घर से गायब थी। परिजनों ने अलमारी चेक की तो उसमें से जेवर और पैसे भी गायब थे।
अब परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं यह मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया है।