India News (इंडिया न्यूज),Aligarh Saas Damad Case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की एक महिला और उसके होने वाले दामाद की प्रेम कहानी देशभर में सुर्खियां बनी हुई है। वहीं होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास की तलाश में पुलिस की टीम कई राज्यों में दबिश दे रही थी, लेकिन पुलिस खाली हाथ थी। पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही थी। बुधवार दोपहर अचानक सास और होने वाले दामाद दादों थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। राहुल की बारात इसी दिन 16 अप्रैल को जानी थी।
मडराक थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुरा से दामाद अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया था। 6 अप्रैल से फरार चल रहे दामाद और सास दोपहर करीब 2:00 बजे दादों थाने पहुंचे। दादों थाना पुलिस उनसे संपर्क कर दोनों को मडराक पुलिस के हवाले करने की तैयारी कर रही है
सपना देवी ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप
पुलिस पूछताछ में महिला (सास) ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। उसने अपने पति के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने यह भी कहा कि वह अब राहुल के साथ अपना जीवन बिताना चाहती है। महिला ने बताया कि बेटी की शादी राहुल से तय होने के बाद जब भी राहुल का फोन आता तो वह राहुल से बात करती थी, इस पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी। इसके बाद पति भी गाली-गलौज कर राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था।
वहीं प्रेमी राहुल ने बताया कि सपना अप्रैल में अलीगढ़ से कासगंज पहुंची थी। जिसके बाद हम बस में सवार होकर बरेली पहुंचे। इसके बाद हम बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में पहुंचे। दो दिन पहले जब मैंने वहां अपना मोबाइल खोला तो सोशल मीडिया पर हमारी चर्चा हो रही थी। यह देख हम बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंचे। यहां से हम बस से आए और राया कट पर उतरने के बाद वहां से कार किराए पर लेकर थाने पहुंचे।
पुलिस ने उन्हें बिहार-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया
दोनों ने बताया कि वे बिहार के रास्ते नेपाल पहुंचे थे। पुलिस उत्तराखंड में उनकी तलाश करती रही। राहुल की शादी 16 अप्रैल यानी आज सपना की बेटी से होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही महिला अपने दामाद के साथ घर से नकदी और जेवरात लेकर गायब हो गई। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी।