India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: प्यार में लोग अंधे ही नहीं बल्कि बहरे, गूंगे और बागी भी हो जाते हैं। बिना सोचे-समझे लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। कोई शहर-शहर भटकता है तो कोई सरहद पार करने की हिम्मत रखता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक लड़का प्यार में पड़कर सरहद पार कर गया। यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला एक युवक पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ है। उस पर बिना वीजा के सरहद पार करने का आरोप है। पूछताछ में युवक ने खुलासा किया है कि वह फेसबुक पर एक महिला के संपर्क में आया, फिर उससे बातचीत करता रहा और प्यार में पड़ गया। आरोपी युवक फिलहाल पाकिस्तान में न्यायिक हिरासत में है।

नए साल से पहले दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, परिवारों को सौंपेंगे 1645 नए फ्लैटों की चाबियां

दो बार सरहद पार करने की कोशिश नाकाम

30 वर्षीय बादल बाबू अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव का रहने वाला है। उसे पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने मंडी बहाउद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी महिला से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए वह बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के पाकिस्तान पहुंच गया। जांच में पता चला है कि बादल ने पहले भी भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश की थी लेकिन दो बार नाकाम रहा। तीसरी बार सफल होने पर वह मंडी बहाउद्दीन पहुंचा और वहां अपने ऑनलाइन दोस्त से मिला। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उगला सच

पुलिस के अनुसार पूछताछ में युवक ने अपना नाम बादल बाबू और पिता का नाम कृपाल बताया है। उसने कबूल किया है कि वह भारत के अलीगढ़ का रहने वाला है। जब उससे पाकिस्तान में रहने के लिए वीजा या कोई अन्य वैध दस्तावेज मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया। उसने यह भी कबूल किया कि वह पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहा है। इसके बाद उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया।

14 दिन की न्यायिक रिमांड

पुलिस के अनुसार बादल बाबू को मोजा मोंग इलाके के पास संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया। जब उससे वीजा या अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने उसे 27 दिसंबर को पाकिस्तान कानून के विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 13 और 14 के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता अजमल वहीद के अनुसार मामले की जांच जारी है और युवक को 10 जनवरी 2025 को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।

New Year 2025: साल 2025 शुरू होते ही GST समेत इन 7 चीजों में भारत सरकार करेगी ये बड़े बदलाव, जानें इस श्रेणी में है और क्या?