India News (इंडिया न्यूज) Alka Becomes Alka In Sitapur: सीतापुर के सकरन क्षेत्र में एक युवती ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। उसने हिंदू रीति-रिवाज के साथ क्षेत्र के मंदिर में अपने प्रेमी से शादी कर ली। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के लोग भी मौजूद रहे।
Mahashivratri 2025: 800 साल पुराना है दिल्ली का गौरी-शंकर मंदिर, महाशिवरात्रि पर उमड़ती है भक्तों की भीड़, सभी मनोकामनाओं होती हैं पूरी
हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी
थाना रेउसा के ग्राम सेमराकला निवासी रामजीवन का तालगांव के दौदापुर निवासी अलकमा से प्रेम प्रसंग था। करीब दो साल से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। करीब 13 दिन पहले दोनों घर छोड़कर चले गए। दोनों ने विहिप से संपर्क किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगल को सहारा दिया और किरतापुर मंदिर में विवाह की रस्में निभाकर उनकी शादी कराई।
मंदिर में खाई साथ जीने-मरने की कसमें
इस बीच अलकमा ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर अलका रख लिया। इस दौरान ब्लॉक संयोजक श्याम जी बजरंगी, शिवम मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, जिला सह सचिव संदीप अवस्थी, आयुष मिश्रा, नीरज बजरंगी, अजय दीक्षित, अमन, ओमप्रकाश गुप्ता, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।