India News (इंडिया न्यूज), Amitabh Bachchan bought land in Ayodhya: बॉलीवुड के शहनशा अमिताभ बच्चन किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने दम पर नाम कमाने वाले Big-B अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने रामनगरी की पावन धरती पर अपना सालों पूरा सपनों का आशियाना बनाने का प्लान कर रहे हैं। इसी के चलते हैं उन्होंने अयोध्या में 2 बीघा जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 86 लाख रुपये है।

कभी राम मंदिर के खिलाफ लड़ा था केस; अब हिंदू भक्ती में डूबे इकबाल अंसारी, दिखीं गंगा-जमुनी तहजीब

अयोध्या में खरीदी 2 बीघा जमीन पर सदी के महानायक अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम पर स्मारक ट्रस्ट बनाने जा रहे हैं। यह जगह राम मंदिर से 20 मिनट की दूरी पर स्थित है, जिसे मुंबई के डेवलपर ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर खरीदा गया है। अमिताभ की यह जमीन तिहुरा मांझा में स्थित है। यह जगह राम मंदिर से करीब 7 किलोमीटर दूर है। यहां पहुंचने में करीब 20 मिनट का समय लगता है। Big-B यहां हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट बनवाएंगे। 31 जनवरी को राजेश ऋषिकेश ने सदर कार्यालय में इसका रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है।

रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे Big-B

अमिताभ बच्चन 9 फरवरी, 205 को रामनगरी राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह अयोध्या आते रहेंगे। वह हमेशा गंगा के पास रहने वाले लड़के हैं। इससे पहले भी अमिताभ के अयोध्या में जमीन खरीदने की खबर सामने आई थी। उन्होंने 10 हजार वर्ग फीट जगह ली है, जिसकी कीमत करीब 14.5 करोड़ बताई गई थी। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

मथुरा में आज लड्डू होली खेलेंगे CM योगी, जानें क्या है लड्डू होली की मान्यता, कैसे खेली जाती है

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन 9 फरवरी को रामलला के दरबार में माथा टेका और कहा कि अब वह अयोध्या आते रहेंगे।