India News (इंडिया न्यूज), Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंनशा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इन दिनों उनका एक पोस्ट X पर काफी ट्रेंड कर रहा है। सदी के महानायक का यह पोस्ट आजमगढ़ जिले का बताया जा रहा है। यह पोस्ट आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा फखरुद्दीनपुर गांव के अशद अब्दुल्ला की 7 सीटर सोलर बाइक का है। उन्होंने 7 सीटर सोलर बाइक का वीडियो पोस्ट करते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि शेयर करना बस एक मजेदार एलिमेंट है जो मुझे एक दोस्त ने भेजा है।

अशद अब्दुल्ला के इस पोस्ट की वजह से जिला भी चर्चा में ई गया है। उनके पोस्ट पर कई कमेंट आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि तो आपने एलन मस्क और टेस्ला को लेकर पहले की गई टिप्पणी को क्यों डिलीट कर दिया। एक और यूजर ने लिखा कि वह पूछना चाहते हैं कि क्या इस पर भी हेलमेट पहनना पड़ेगा। एक यूजर ने कहा कि यह हुनर ​​हमारे देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। कई लोगों ने अब्दुल्ला के हुनर, आविष्कार और सोच की जमकर तारीफ करते हुए लिखा, क्या आइडिया है सर जी। “अमेजिंग, बाऊ, नाइस” कहने वालों की संख्या बहुत लंबी है। तो वहीं, किसी ने इसे मेक इन इंडिया तो किसी ने शानदार जुगाड़ बताया है।

जानें, क्या है बाइक की खासियत?

आपको बता दें कि जिले के एक छात्र का 3 साल पुराना यह आविष्कार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले आनंद महिंद्रा भी अब्दुल्ला के आविष्कार की तारीफ कर चुके हैं। अपने आविष्कार और अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर अब्दुल्ला ने कहा कि टेस्ला से उनका कोई मुकाबला नहीं है। अब्दुल्ला ने बताया कि वह अपने मॉडल को और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अमिताभ ने गर्व के तौर पर पोस्ट शेयर की और कहा कि वह उनकी पोस्ट से काफी प्रेरित हुए हैं। अशद अब्दुल्ला ने ITI से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक बाइक बनाई जो 10 रुपये में 160 किलोमीटर का सफर तय कर सकती थी। इसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस बाइक की चर्चा पूरे देश में हुई थी।

Cm Yogi News: जनता को नागरिक नहीं, ग्राहक समझ रही है BJP सरकार? महाकुंभ पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला

बताते चले कि अमिताभ बच्चन के ‘X’ पर किए गए पोस्ट के बाद अशद अब्दुल्ला एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अशद को बचपन से ही नई-नई चीजों का आविष्कार करने का शौक था। इससे पहले वह केटीएम बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने छोटे-छोटे खिलौनों से कई उपयोगी चीजें बनाई हैं। नए-नए आविष्कारों के लिए उनके पास लैपटॉप से ​​लेकर कई उपकरण हैं, जिन पर वह लगातार रिसर्च करते हैं।