India News (इंडिया न्युज) सहारनपुर : भारत में रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकास किया जा रहा है। इसी योजना के तरह सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शुभारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी है। इसी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं समेत पार्टी के सभी पदाधिकारियों, मंत्रियों सहित जनपद के सैकड़ों नागरिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना।
कार्यक्रम में शामिल हुए पार्टी के तमाम पदाधिकारी
शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, मेयर डा. अजय सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, योग गुरु पदमश्री भारत भूषण, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी, और जनपद के सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।
Also Read– Delhi : 508 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन भी है शामिल