India News (इंडिया न्यूज),Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील में एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सगड़ी तहसील के एक मामले में रिपोर्ट बनाने के नाम पर लेखपाल सुजीत कुमार ने 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। आपको बता दें कि इस मामले में पीड़ित ने गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया कि आरोपी लेखपाल रिपोर्ट के नाम पर रुपये की मांग कर रहा था।
गिरफ्तार किया
आपको बता दें कि इस बात का संज्ञान लेने के बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने योजना बनाई। राजस्व विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के क्रम में एंटी करप्शन टीम गोरखपुर ने लेखपाल को 10000 घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।
पैसे की मांग कर रहा था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में पीड़ित उमेश चौबे ने कहा कि लेखपाल सुजीत द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत गोरखपुर एंटी करप्शन टीम को दर्ज कराई थी कि लेखपाल रिपोर्ट बनाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने केमिकल लगे नोट पीड़ित को दे दिया था। जैसे ही पीड़ित से लेखपाल ने घूस की रकम ली एंटी करप्शन की टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
मंडोली जेल पहुंचा कैदी, 4 साल से था फरार, उम्रकैद की सजा, जानें पूरा मामला