Asaduddin Owaisi
इंडिया न्यूज, मेरठ:

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है। आज गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ में रैली को संबोधित किया तो वहीं अखिलेश यादव ने सीएम योगीनाथ के गढ़ गोरखपुर में जनसभा की। इसी बीच आज मेरठ में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली भी थी लेकिन उन्हें प्रशासन की ओर से रैली करने की अनुमति ही नहीं मिल सकी। ओवैसी की जनसभा के लिए मंच बन चुका था और पंडाल भी लग चुका था लेकिन अंतिम समय तक जब अनुमति नहीं मिली तो सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गई।

बता दें कि ओवैसी ने ऐलान किया हुआ है कि वह उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसी कड़ी में वे उत्तर प्रदेश में तैयारियों में जुटे हैं। असदुद्दीन ओवैसी की रैली को अनुमति न मिलने से खफा AIMIM नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और वे धरने पर बैठ गए। इस दौरान यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली धरने पर बैठे थे। हालांकि बाद में पुलिस ने दूसरी जगह उनको रैली की अनुमति दे दी थी लेकिन इस जनसभा को स्थगित कर दिया गया।

पार्टी के जिलाध्यक्ष नौशाद ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पार्टी के कार्यकर्ता अनुमति के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे। जब वे नौचंदी मैदान की अनुमति लेने नगर निगम के पास गए तो उन्होंने जिला पंचायत भेज दिया। जब वहां पहुंचे तो थाने भेज दिया गया। हालांकि समय आने तक उन्हें अनुमति नहीं मिल पाई।

इस बारे एडीएम ने बताया कि जहां रैली होनी थी वह जमीन जिला पंचायत और नगर निगम दोनों की है। इसलिए यहां कोई भी कार्यक्रम करने के लिए दोनों जगह से इजाजत लेनी जरूरी होती है। बिना इसके पुलिस भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दे सकती।

Also Read : फिनो पेमेंट्स बैंक ने निवेशकों को किया निराश, हर शेयर मैं इतने का हुआ घाटा

Connect With Us : Twitter Facebook