India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack:  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक ऐसा हमला हुआ जिसने पूरे देश में खलबली मचा दी है। इस हमले से हर कोई अनजान था। वहीँ भारत के कोने कोने से पर्यटक यहाँ घूमने आए हुए थे। किसी की नई शादी हुई थी तो कोई अपने परिवार के साथ यहाँ घूमने आया हुआ था। लेकिन इस बात से सभी अनजान थे कि इस समय का सामना करना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर अचानक से एक आतंकी हमला हो गया। इस हमले ने पूरे देश का दिल दहला दिया। वहीँ इस हमले में कई परिवारों ने अपने चिराग खो दिए। इन्ही में से एक कानपुर के श्यामनगर निवासी शुभम द्विवेदी भी इस हमले में शहीद हो गए।

  • नाम पूछा और चला दी गोली
  • सेना की वर्दी में आए आतंकी

UP Weather Today: अप्रैल में ही पड़ने लगी मई-जून वाली गर्मी, इन जिलों में पारा पहुंचा 40 के पार, IMD ने जारी कर दी लू की चेतावनी

नाम पूछा और चला दी गोली

दरअसल, शुभम की शादी दो महीने पहले 12 फरवरी को हुई थी। वो अपने परिवार के साथ घूमने गए थे। जब आतंकियों ने उन पर हमला किया तो उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले उनका नाम पूछा और फिर गोली मार दी। वहीँ शुभम के पिता और परिवार के बाकी सदस्य अनंतनाग में ही रुक गए, जबकि शुभम और उनकी पत्नी पहलगाम चले गए। शाम साढ़े छह बजे शुभम के पिता को इस दुखद घटना की खबर मिली। तब से पूरे परिवार में मायूसी का माहौल छा गया है। परिवार वालों का कहना था कि हम सभी को 23 अप्रैल को लौटना था।

सेना की वर्दी में आए आतंकी

वहीँ शुभम के पिता डॉ. संजय द्विवेदी मूल रूप से हाथीपुर महाराजपुर क्षेत्र के चंदनपुर चक्की के रहने वाले हैं। शुभम एक सीमेंट कंपनी में सेल्स प्रमोटर के पद पर काम करता था। शुभम के चाचा ज्योतिषाचार्य मनोज द्विवेदी ने बताया कि शुभम के पिता, मां सीमा द्विवेदी, बहन आरती और उनके दो बच्चे अनंतनाग में ही रहते थे। जबकि शुभम और उनकी पत्नी ऐशान्या दोपहर करीब एक बजे घुड़सवारी के लिए पहलगाम गए थे। दोपहर करीब सवा दो बजे सेना की वर्दी में दो से तीन आतंकी आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली शुभम के माथे पर लगी और वो गिर पड़ा, जबकि उसकी पत्नी बेहोश हो गई।

खिलाड़ियों के लिए कैश अवार्ड्स और स्कॉलरशिप प्रबंधन प्रणाली के लिए पोर्टल किया लांच, सीएम ने कहा – महिला खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम में हो सभी सहूलियत