Atiq Ahmed Murder Case: अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण कुमार मौर्य को बुधवार को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। तीनों शूटर्स को प्रयागराज सीजेएम डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में दिए जाने की मांग की थी दूसरा तरफ खबर ये भी है कि एसआईटी भी इन शूटर्स से पूछताछ करने वाली है।
7 दिन की मांगी गई थी रिमांड
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण कुमार मौर्य को आज सीजेएम डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में दिए जाने की मांग की लेकिन सीजेएम कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस रिमांड दी। अब तीनों आरोपी रिमांड के लिए जेल रवाना हो गए है।
ये भी पढ़ें- Corona Case Update Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आए, दैनिक दर 4.39 प्रतिशत