Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ के शव को पोस्टमार्टम के बाद आज दफन कर दिया जाएगा। दोनों के शवों को स्वरूप रानी अस्पताल लाया गया है जहां 5 डॉक्टरों का पैनल अतीक और उसके भाई का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी हो गई है। वहीं कसारी मसारी कब्रिस्तान ने दो कब्र खोदे जाने की सूचना मिल रही है इसी कब्रगाह में अतीक के मां बाप और बेटे असद को भी दफन किया गया।
क्राइम स्पॉट हुई घेराबंदी
इसके साथ ही कॉल्विन हॉस्पिटल में क्राइम स्पॉट की घेराबंदी कर दी गई है यहां भी पुलिस की तैनाती की गई है जहां मीडिया के लोग सुबह से खड़े हुए है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब दोनों को मेडिकल के लिए ले जाया रहा था।
रात करीब 10 बजे हुई हत्या
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए थे। अतीक और अशरफ पर फायरिंग की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे।
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead: प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, दुकानें बंद और लॉज के मैनेजर से भी पूछताछ