India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ashraf Murder Prayagraj: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद के हत्याकांड मामले में रोज रोज बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। हत्या में शामिल आरोपियों में से एक लवलेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वो प्रयागराज में अतीक से मिल चुका है।

मैं अतीक के दबंगई से प्रभावित था- लवकेश

पुलिस पूछताछ के दौरान लवलेश ने कहा कि वो अतीक का खौफ और दबंगई देखकर इतना प्रभावित था कि अतीक अहमद के लिए काम करना चाहता था। इसके लिए वो प्रयागराज के चकिया दफ्तर अतीक से मिलने के लिए गया था। हालांकि, इतना चाहने के बाद भी लवकेश अतीक की गैंग में शामिल नहीं हो सका।

लोग बंदूक के लिए खड़े हुए थे- लवकेश तिवारी

लवलेश ने एसआईटी को बताया कि जब वो अतीक से मिला तो वो चकिया दफ्तर में सोफे पर बैठा हुआ था और उसके आस पास बंदूक लिए उसके लोग खड़े हुए थे, और अतीक के सामने की तरफ बड़े-बड़े कारोबारी और व्यापारी जमीन पर दरी में बैठे हुए थे।