India News (इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh News: UP के सिद्धार्थ नगर जिला मुख्यालय पर हिंदू रक्षा समिति के देखरेख में जन आक्रोश रैली की गई। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म और मंदिरों में तोड़फोड़ से आहत हिंदू समुदाय के लोगों ने जन आक्रोश सभा का आयोजन किया। बता दें कि इस आयोजन में लोगों ने अपनी पीड़ा और गुस्से का इजहार भी किया।

खड़े होने की अपील

आपको बता दें कि कलेक्टर परिसर में आयोजित इस जन आक्रोश सभा में सैकड़ो की संख्या में जिले के BJP के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में हिंदू जन उपस्थित हो। जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आए अखिल भारतीय संत समिति गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने जनसभा को संबोधित करते समय समस्त हिंदुओं को एक होकर बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े होने की बड़ी अपील की।

बाटेंगे तो सेफ नहीं रहेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हिंदू जातिवाद में न पड़े एक हो। तभी पूरे विश्व में हिंदू सुरक्षित होगा। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी जितेन्द्रानंद ने बताया कि आज जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर उत्पीड़न किया जा रहा है ऐसे में गजा, फिलिस्तीन, सीरिया को लेकर आवाज उठाने वाली राजनीतिक पार्टियां और लोग मौन है। उन्हें हिंदुओं की कोई फिक्र नहीं। उन्होंने बताया कि आज खुशी की बात है कि हिंदू जातिवाद के दलदल से निकलकर एक हो रहा है इसका जीता जागता बड़ा उदाहरण महाराष्ट्र और MP का चुनाव है। उन्होंने बताया कि हमें एक होना होगा क्योंकि अगर हम बाटेंगे तो सेफ नहीं रहेंगे।

हेमंत बिस्वा सरमा ने लगाया गौमांस पर बैन, मिलेगी ये कठोर सजा, अब तक देश में कहाँ-कहाँ हुआ गौहत्या पर एक्शन?