India News(इंडिया न्यूज) UP news: उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर शनिवार को ग्वालियर झांसी हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने मंत्री के पीएसओ की पिस्टल भी छीन ली।
मंत्री मनोहर लाल मन्नू के काफिले पर हमला
मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गृह जनपद ललितपुर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों में एक मुख्य आरोपी भी शामिल है।
पुलिस कर्मी जाम खुलवाने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक यह घटना ग्वालियर-झांसी हाईवे पर बिलौआ के पास हुई। पुलिस जांच में पता चला है कि बिलौआ थाना क्षेत्र से मंत्री का काफिला गुजर रहा था। इस दौरान एक ट्रक हाईवे पर पलट गया। इससे काफी जाम हो गया। वहीं ऐसे में मंत्री के काफिले को जाम से निकालने के लिए पीएसओ और अन्य पुलिस कर्मी जाम खुलवाने की कोशिश करने लगे। ऐसे में इस दौरान हमला हो गया।
खाने की इन 4 चीजों की वजह से कलियुग में घटती जा रही है उम्र, जान लिया अगर तो आप भी रह जाएंगे हैरान
मां के सामने हैवान बन गया बेटा, कमरे में घसीट ले गया लड़की, चीखें सुनकर भी नहीं दहला कलेजा?