India News(इंडिया न्यूज),Aurangzeb Controversy: औरंगजेब की तारीफ करने वाले महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को निलंबित कर दिया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा के चल रहे सत्र में औरंगजेब पर उनके बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ और निलंबन का प्रस्ताव रखा गया। जिसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने अबू आजमी को विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा विधायक अबू आजमी को विधानसभा सत्र से निलंबित किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है और इस कार्रवाई की आलोचना की है।

जब CM Yogi ने औरंगजेब के तिमारदार अबू आजमी को दी ‘सही कर देने’ की धमकी, देखने लायक था अखिलेश यादव का मुंह

क्या बोले अखिलेश यादव?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, ‘निलंबन का आधार अगर विचारधारा से प्रभावित होने लगे तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और दासता में क्या अंतर रह जाएगा? हमारे विधायक हों या सांसद, उनकी निडरता बेमिसाल है। अगर कुछ लोग सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से उन्हें नियंत्रित किया जा सकता है तो यह उनकी नकारात्मक सोच का बचकानापन है…!’ पोस्ट के अंत में अखिलेश यादव ने लिखा, “आज के स्वतंत्र विचारक बोलें… हमें भाजपा नहीं चाहिए।’

औरंगजेब को लेकर अबू आजमी ने कही थी ये बात

दरअसल, अबू आजमी ने 3 मार्च को एक कार्यक्रम में कहा था कि औरंगजेब एक न्यायप्रिय राजा था, उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना था। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता, औरंगजेब के समय में शासन की लड़ाई थी, धर्म की लड़ाई नहीं थी। हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई लड़ाई नहीं थी। औरंगजेब की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उसने अपने शासन के दौरान मंदिरों का निर्माण करवाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।

औरंगजेब की तारीफ कर करना अबू आजमी को पड़ा भारी

आपको बता दें कि औरंगजेब की तारीफ करते हुए अबू आजमी ने ऐसे समय में बयान दिया है जब विक्की कौशल की फिल्म छावा धूम मचा रही है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी पर आधारित फिल्म में औरंगजेब की क्रूरता की कहानी देखकर लोग भड़के हुए हैं। ऐसे समय में अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ कर लोगों की भावनाओं को भड़काया है और लोगों का गुस्सा बढ़ गया है।

फर्नीचर की आड़ में शराब तस्करी, 262 पेटी बरामद, आरोपी को ऐसे किया कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार