दर्दनाक सड़क हादसा! ट्रक ने ट्रैवलर में मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत 15 घायल
Ayodhya-Lucknow Highway Accident
India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya-Lucknow Highway Accident: देशभर में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दूसरे दिन सड़क हादसे के मामले देखने और सुनने को मिलते हैं। ऐसे में इन बढ़ते सड़क हादसों के आंकड़ों ने सभी की नींद उड़ा कर रख दी है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां भी हर दूसरे तीसरे दिन सड़क हादसे की तस्वीर देखने को मिलती है। जहां फिर एक बार सड़क हादसे की तस्वीर अयोध्या- लखनऊ हाईवे से सामने आई है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
क्या है पूरा मामला?
अयोध्या -लखनऊ हाईवे पर अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब ट्रक में ट्रैवलर और कार टकरा गई। जिसके बाद मौके पर हाहाकार मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। रुदौली के कूड़ा सादात कट पर तीन वाहन आप में टकरा गए, जिससे भयंकर सड़क हादसा हो गया। जिसमे तीन लोगों की मौत,15 घायल, दो की हालत गंभीर है। दर्दनाक हादसे के बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इन घायलों को रुदौली सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया।
ट्रैवलर में सवार 15 यात्रियों को सीएचसी रुदौली लाया गया। कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की मौत हो गई है। , ट्रैवलर सवार 15 यात्री घायल हुए है। घायलों का सीएचसी रुदौली में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक डॉक्टर और दोनों युवतियां देवरिया के रहने वाले थे। बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई सड़क हादसे की तस्वीर यहां से सामने आ चुकी है। हर दूसरे दिन हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बनता जा रहा है। अयोध्या -लखनऊ हाईवे पर भी ये कोई पहला सड़क हादसा नहीं है इससे पहले भी इस हाईवे पर कई सड़क हादसे हो चुके है।