India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ में हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं संगम में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। यह नजारा रविवार को भी देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या प्रशासन भी सतर्क हो गया है। वहीं मंदिर प्रशासन अपने तरीके से भीड़ को नियंत्रित कर रहा है। अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि लोग एक-दूसरे का हाथ थामकर रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
भक्तों की भीड़ से भरी अयोध्या की सड़कें
अयोध्या की सड़कों पर श्रद्धालुओं की यह भीड़ उमड़ पड़ी है और यह नजारा अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव दे रहा है। यह भीड़ अयोध्या की भक्ति और आस्था को दर्शाती है। यह भी बताती है कि भगवान राम के प्रति लोगों की आस्था और भक्ति कितनी गहरी है।
देहरादून की बेटियों को मिली शिक्षा में आगे बढ़ने की नई राह, नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट की शुरुआत
महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके हैं पवित्र डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। आलम यह है कि अमृत स्नान खत्म होने के बाद भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है। वहीं वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को भीड़ और भी ज्यादा बढ़ जा रही है।
सम्मान की लड़ाई जीते शैलेंद्र निर्मलकर, तखतपुर नगर पालिका चुनाव में रचा इतिहास