उपचुनाव से पहले मिल्कीपुर पहुंचे CM योगी, करीब आधे घंटे तक सभागार कक्ष में करेंगे संवाद
Ayodhya News
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौथी बार मिल्कीपुर पहुंचे हैं और उपचुनाव के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। यह कार्यक्रम आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में हो रहा है। जहां वह मिल्कीपुर विश्वविद्यालय में मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर जाते हुए भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल होंगे और मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक सभागार कक्ष में संवाद करेंगे।
इस कार्यक्रम में जिले के विधायक और प्रदेश के कई मंत्री भी शामिल हुए हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री अशोक प्रताप शाही, अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, सदर विधायक जयप्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि उनके स्वागत के लिए हेलीपैड पर पहुंच गए हैं। जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।