India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya news: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रविवार को यूपी के अयोध्या में एक होटल के उद्घाटन में पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने भगवान हनुमान के चरणों में प्रदेश के कल्याण और विकास के साथ ही जनता के कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में जब भी उपचुनाव की घोषणा होगी, भाजपा की जीत निश्चित है।
Maharashtra Cabinet Expansion:आज होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, किसके पाले में जाएगा गृह मंत्रालय?, अजित पवार कर रहे इस विभाग की मांग
डिप्टी सीएम ने दिए ये अहम निर्देश
यहां उन्हें सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करनी थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा। अयोध्या एयरपोर्ट पर ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
समर्थकों ने किया जमकर स्वागत
एयरपोर्ट पर मौजूद सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने आने वाले समय में अयोध्या में लगने वाले मेलों के लिए कई निर्देश दिए हैं, उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम के करीबी करुणाकर पांडेय ने एयरपोर्ट पर समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने भाजपा नेता करुणाकर को मिल्कीपुर उपचुनाव में पूरी ताकत से जुटने की जिम्मेदारी सौंपी।