India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं। दोपहर में वह रामलला के दर्शन करेंगे और निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण करेंगे।
समाजवादी पार्टी के सरकार में बंद हो चुकी गरम भोजन योजना को योगी सरकार फिर से शुरू करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना के तहत प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत तीन से छ साल की उम्र तक के बच्चों को गरम भोजन परोसा जाएगा।
योजना को शुरू कराने के निर्देश
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा तीन से छ साल की उम्र तक के बच्चों के लिए शुरू की गई गरम भोजन योजना को वर्ष 2016 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार ने बंद कर दिया था। जिसे योगी सरकार फिर से शुरू कर रही है। अब विभाग की सचिव अनामिका सिंह द्वारा सभी डीएम को अपने-अपने जिलों में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में योजना को शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं। इस दौरान वह करीब 3 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। वह सुबह 10:20 पर अयोध्या पुलिस लाइन पहुंचेंगे। 10:25 बजे कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ करेंगे। 11:20 पर कंपोजिट विद्यालय से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे।
ये भी पढ़े-
- Israel-Hamas War: आज से शुरु होगा इजरायल हमास संघर्ष विराम समझौता, कतर ने किया ये बड़ा ऐलान
- दिल को हमेशा जवां रखेंगे ये पौष्टिक फूड्स, इन बीमारी में भी है फायदेमंद