India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya Protest: रामनगरी अयोध्या में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। गुलाब बाड़ी से गांधी पार्क तक जन आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद (विहिप), और भाजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, इस रैली में महिलाओं ने भी एक सामान से भाग लिया।

Sambhal Violence Update: संभल के लिए राहुल-प्रियंका हुए रवाना! पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर की कड़ी बैरिकेडिंग

चंपत राय ने की ये अपील

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस दौरान कहा, “हमारे समाज में कष्ट भूल जाने की आदत है। भगवान पर भरोसे के कारण हम अपने दुखों को जल्दी भूल जाते हैं। ऐसे में, लेकिन बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अन्याय को न तो भुलाया जा सकता है और न ही सहन किया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश को स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में भारत ने हर संभव सहायता की थी। देखा जाए तो, आज यह देश हिंदू समाज की रक्षा करने में विफल हो रहा है। चंपत राय ने दुनिया के तमाम देशों से अपील की कि वे बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालें ताकि वहां के हिंदू समाज को सुरक्षा प्रदान की जा सके।

रैली के दौरान कड़ी सुरक्षा की मांग

बता दें, रैली के दौरान यह मांग उठाई गई कि बांग्लादेश सरकार अपनी जिम्मेदारी समझे और हिंदुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। बताया गया है कि, चंपत राय ने कहा, “यह निंदनीय है कि वहां की सरकार अन्याय रोकने में विफल रही है। यह समय है जब दुनिया बांग्लादेश में हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए गंभीरता से विचार करे।” इस महारैली के दौरान अयोध्या पुलिस सतर्क रही और सुरक्षा व्यवस्था को भी बनाए रखा। जन आक्रोश रैली में हिंदू समाज की सुरक्षा की मांग के साथ लोगों ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया।

संभल में 6 पाकिस्तानी खोखे बरामद! CCTV के जरिए छापेमारी जारी, NIA की जांच शुरू