India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Ram Mandir Anniversary: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ हैं।  हिन्दू तिथि के अनुसार आज 11 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर राम मंदिर में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रमों को आयोजन किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  अयोध्या में मनाई जा रही इस वर्षगांठ का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।  विशेष कार्य  महाआरती सीएम योगी  आदित्यनाथ ही करेंगे।

 

सीएम योगी ने शेयर किया अद्धुत वीडियो

वहीं  राम मंदिर की पहली वर्षगांठ के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभीसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राम मंदिर की भव्य वीडियो शेयर की है।   इस वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ भगनाव की प्यारी मूर्ती ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।  वीडियो में सीएम योगी मंदिर में प्रवेश करते हैं और भगवान की प्यारी सी मूर्ती पूजा स्थान पर रखते हैं। इसके बाद सीएम योगी हाथ जोड़ कर पूजा करते हुए दिखाई देते हैं।

वीडियो में सीएम योगी पूजा करते हुए नजर आए

वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है। बढ़ चढ़ कर राम भक्त वीडियो को पसंद कर करें है और जय श्री राम लिख कर एक दूसरे को वर्षगांठ की शुभकामनाएं दे रहे हैं।  बता दें कि, इस पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ पूजा करते हुए दिखाई दे रहें रहै। सभी  लोग वीडियो के कॉमेंट सेसन में  जय श्री राम लिख लगातार लिख रहें है। साथ ही आपको बता दें कि, यही पोस्ट सीएम योगी आदित्यनाथ अपने एक्स पर भी किया है।