India News (इंडिया न्यूज़) UP News: आयोध्या में 22 जनवारी को देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगे। ऐसे में शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। इसी बीच शुक्रवार को  उत्तरप्रदेश ATS ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। तीनों संदिग्ध आतंकी अर्श डल्ला गैंग से मिले हुए है।

मालूम हो कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते चेकिंग अभियान जारी कर रखा है। इसी अभियानके तहत तीन आतंकवादियों को पकड़ा गया है। डीजी कानून-व्यवस्था ने जानकारी दी हैं कि, किंग अभियान के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को अयोध्या जनपद से एटीएस ने पकड़ा है। तीनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है। अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से सम्बन्ध होना सामने नहीं आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति आतंकी अर्श डल्ला गैंग से जुड़े हुए है।

इन टीमों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी

अयोध्या में इस तरह से राम मंदिर के पास तीन संदिग्धों के मिलने के कारण यहां की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चाक चौबंद तरिके से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपीजी, सीआईएसएफ, स्पेशल कमांडो, सीआरपीएफ, एनएसजी और एटीएस को अयोध्या में सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। अयोध्या से जुड़ी सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।

बताते चले कि 22 जनवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां अयोध्या में उपस्थित होंगी। जिसे देखते हुए अयोध्या ही नहीं आसपास  के शहरों पर भी सुरक्षा का चाक चौबंद किए गए है।

Also Read:-