India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने संभल की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा कार्यकर्ताओं और इंडिया गठबंधन से अपनी बात स्पष्ट रूप से रखने का आग्रह किया है। ऐसे में, सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर के माध्यम से भेजे गए अपने संदेश में आजम खान ने कहा कि रामपुर में हुए अन्याय और बर्बादी को संसद में उतनी ही मजबूती से उठाया जाना चाहिए, जितना संभल का मुद्दा उठाया गया है।

Delhi Cyber Fraud: दिल्ली में साइबर धोखाधड़ी का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड अलीश नजमुद्दीन हिरानी गिरफ्तार, ऐसे लगाता था नए ग्राहकों को चूना

रामपुर से हुई थी इसकी शुरुआत

बता दें, आजम खान ने कहा कि रामपुर में मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने की साजिश रची गई, और इसका सफल प्रयोग करने के बाद ही संभल पर हमला हुआ। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि रामपुर की घटनाओं के दौरान इंडिया गठबंधन खामोश तमाशाई बना रहा, जिसने मुस्लिम समुदाय में निराशा पैदा की है। जानकारी के अनुसार, आजम खान ने इंडिया गठबंधन से मांग की है कि वह मुस्लिम नेतृत्व और उनके अधिकारों के मुद्दे पर अपनी नीति स्पष्ट करे।

जानें क्या लगाया आरोप

बताया गया है कि, अपने संदेश में आजम खान ने मुस्लिम नेतृत्व को कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि गठबंधन इस पर खुलकर बात नहीं करेगा, तो इसका प्रभाव केवल मुसलमानों पर नहीं, बल्कि पूरे देश की एकता और भाईचारे पर पड़ेगा। इस खबर पर चारों तरफ से चर्चा की जा रही। ऐसे में, उन्होंने समाजवादी पार्टी से अपील की कि रामपुर में हुए अन्याय और जुल्म का मुद्दा भी संसद में उतनी ही गंभीरता से उठाया जाए, जितना संभल का मामला उठाया जा रहा है।

UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य का आया विवादित बयान! ‘मस्जिदों में मंदिर तलाशना बंद करे…’