Azamgarh Died after Being Struck by a Train
इंडिया न्यूज, आजमगढ़ :
Azamgarh Died after Being Struck by a Train : ट्रेन की चपेट में आने से ससुराल आए की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था।
अचानक आ गई ट्रेन Azamgarh Died after Being Struck by a Train
जीयनपुर क्षेत्र के अजमतगढ़ निवासी राम विजय राजभर (35) सिधारी थाना क्षेत्र के पैकौली गांव स्थित अपनी ससुराल शिवचंद्र राजभर के यहां आया हुआ था। शाम को बगल के कस्बा सराय गांव की चट्टी पर किसी काम से गया था। वहां से वापस ससुराल पैकौली गांव लौट रहा था। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सराय गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। क्रासिग से गुजर रहे राहगीरों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक के पाकेट से मिली डायरी से उसकी शिनाख्त हुई। ससुराल वालों ने बताया गया कि मृतक बाहर रहकर काम करता था। कुछ दिन पहले ही घर आया था। उसे एक पुत्र व एक पुत्री हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook