India News (इंडिया न्यूज़) UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक खौफनाक मामला सामने आया है। 17 साल की बीटेक छात्रा से दुष्कर्म की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि छात्रा जब कॉलेज से घर लौट रही थी, तो एक शख्स ने कथित तौर पर पहले उसे अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट दी और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बता दें  कि   पुलिस ने बताया कि आरोपी और इस कृत्य में उसकी मदद करने वाले उसके तीन दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चरथावल थाना प्रभारी राजेश धनवत ने बताया कि घटना 21 फरवरी की शाम की है, जब छात्रा कॉलेज से घर लौट रही थी और आरोपी हिमांशु ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट दी।

मामले में दर्ज केस

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि, लिफ्ट के बहाने आरोपी उसे एक खेत में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस कृत्य में उसके तीन दोस्तों ने उसकी मदद की। धनवत ने बताया कि बाद में लड़की ने अपनी आपबीती अपने माता-पिता को बताई, जिन्होंने हिमांशु और उसके दोस्तों सगीर, सिद्धार्थ और आदेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई।

UP में पिता का चल रहा था इश्क..बाप की हत्या की सुपारी, जानें चप्पल ने खोला राज

महाशिवरात्रि को लेकर महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, Yogi सरकार ने की ये बड़ी तैयारी