India News (इंडिया न्यूज़),Baghpat Accident: बागपत में बड़ा हादसा हुआ है। भगवान आदिनाथ के निर्वाण लाडू महोत्सव के अवसर पर मानस्तंभ परिसर में बना लकड़ी का चबूतरा ढह गया। इसके नीचे 50 से अधिक श्रद्धालु दब गए हैं। इनमें से 20 से 25 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से एक की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है।

भीषण हादसा कैसे हुआ

खून से लथपथ जैन श्रद्धालुओं को अस्पताल भेजा जा रहा है। एंबुलेंस न मिलने के कारण घायलों को ई-रिक्शा में बैठाकर इलाज के लिए भेजा जा रहा है। सूचना मिलने पर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह दर्दनाक हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर हुआ। पुलिस ने बताया, घायलों को बड़ौत सीएचसी और कुछ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बागपत जिला अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है। जिला अस्पताल में इमरजेंसी के लिए डॉक्टर और पुलिस तैयार है। एसपी और दो थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है।

Guillain Barre Syndrome: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा GBS, 100 से ज्यादा मरीज… लोगों में कहर |