India News (इंडिया न्यूज), Baghpat News: अगर आप भी मोटे है और आप अपने मोटापे को कम करने के लिए शोसल मीडिया पर विज्ञापनों को देखकर किसी दवाई का सेवन करने का प्लान बना रहे है तो ऐसा करने से आपकी जान भी जा सकती है। जी हां… वजन कम करने के लिए फेसबुक और यूट्यूब पर विज्ञापन देखकर बागपत के एक युवक ने दवाई का सेवन किया तो युवक की किडनी खराब हो गई और कुछ ही महीनो में मौत हो गई है।
डॉ. की सलाह के बिना न करें दवाई का सेवन
युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बगैर चिकित्सक की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन न करें। यह मामला कोतवाली क्षेत्र का है जहां माता कॉलोनी में रहने वाले सपा नेता फुरकान पहलवान ने फेसबुक और यूट्यूब पर विज्ञापन देखकर दवाई मंगवाई थी, जिसमें अजवायन, सौंफ व जीरा आदि सामान मिला हुआ था और उसका घोल बनाकर युवक ने कई महीने तक सेवन किया, जिसकी वजह से युवक की किडनी खराब हो गई।
वजन बढ़ने से परेशान था फुरकान
इसके बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि फुरकान सपा नेता रहे है और अब किसान मजदूर संगठन में जिला उपाअध्यक्ष पद पर थे और फुरकान का वजन बढ़ने से पेट बाहर निकलने लगा था। उन्होंने शोसल मीडिया पर वजन कम करने का विज्ञापन देखा था। ऑनलाइन दवाई मंगवाकर उनका एक महीने तक सेवन किया तो वजन तेजी से कम होने लगा।
गलत दवाई खाने से खराब हो गई किडनी
लेकिन, उनका शरीर कमजोर होने लगा और अचानक से उनके पेट में दर्द हुआ तो दिल्ली AIIMS और अन्य चिकित्स्कों के यहां पर उपचार कराया, लेकिन आराम नहीं मिला। दिल्ली में डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने कोई गलत दवाई ली है जिसकी वजह से उनकी किडनी खराब हो गई और डाईलिसीस कराने की सलाह दी थी।
बेतिया के स्कूल में हुआ बवाल! छात्रों और अभिभावकों ने की तालाबंदी, जानें क्यों हुआ बड़ा हंगामा
तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया था फुरकान
लेकिन, उन्होंने नहीं कराई और तांत्रिक के चककर में पड़े तो उसने लाखों रुपये ऐंठ लिए और हालत खराब हो गई, जिसके बाद बीते रविवार को उनकी मौत हो गई, तो वहीं बागपत में चिकित्सकों का कहना है कि बगैर चिकित्स्कों की सलाह के किसी भी दवाई को ऑनलाइन मंगवाकर सेवन न करें इससे जान भी जा सकती है।