India News UP(इंडिया न्यूज),Bahraich News: यूपी के बहराइच से दुखद घटना सामने आई है। यहां बहराइच के नवाबगंज थाना इलाके में तालाब में डूबकर चार लड़कियों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस सभी के शवों को तलाव से निकाल दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में लगी हुई है।

फूल तोड़ते समय हुआ हादसा

यह तालाब नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतीजोर ग्राम पंचायत में स्थित है। बेली फूल फिलहाल तालाब में लगा हुआ है।  जिसे तोड़ने के लिए मंगलवार को जब ग्रामीण महक (14) पुत्री कलीना खां तालाब में उतरी तो डूबने लगी। इसी बीच महक को बचाने में इशरत की बेटी सामिया (10 वर्ष), मेराज की बेटी सायबा (10 वर्ष) और सरीकुल खातून (13 वर्ष) मकबूल खां भी डूब गईं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन BJP ऑफिस को थी उड़ाने की तैयारी, हुआ चौकाने वाला खुलासा

मौके पर पहुंची पुलिस

चार लड़कियां तालाब में डूब गईं और जिनकी मौके पर मौत हो गई। ग्राम प्रधान की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में चार लड़कियों की मौत हो गयी। एक गांव में चार लोगों की मौत से गांव के लोग सदमे में हैं। एसडीएम अश्विनी कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक शीला यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है।

AI का शिकार हुए प्रेमानंद महाराज, अराजक तत्वों ने बनाया आपत्तिजनक वीडियो!