India News (इंडिया न्यूज़),Bahraich news: उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां लापरवाही और अनुशासनहीनता पर विभागीय कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, मामले की जांच करने के लिए आईजी अमित पाठी पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद एसपी ने पूरी चौकी को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे महतमे में हड़कंप मच गया है। ये घटना जालिम नगर पुलिस चौकी की बताई जा रही है। ये पुलिस चौकी मोतीपुर थाना क्षेत्र में है।

घटनास्थल का निरीक्षण किया

02/03 जनवरी 2025 की रात एक ट्रक ने इस चौकी को कुचल दिया था, जिससे छप्पर के मकान में चल रही चौकी पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। पुलिस ने इस हादसे का मुकदमा थाने में दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी थी। इस मामले को लेकर गुरुवार को आईजी अमित पाठक ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था।

राहुल द्रविड़ के एक ईमेल से बदल गई थी इस अंग्रेज बल्लेबाज की जिंदगी, विस्फोटक अंदाज देख खौफ खाने लगे थे विरोधी

मामले में संदिग्धता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का निर्णय लिया और शुक्रवार देर शाम चौकी प्रभारी दिनेश बहादुर, हेड कांस्टेबल नरसिंह, रामानंद, रामसुमेर, कांस्टेबल गौरव कुमार, धर्मजीत और अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया। एसपी की कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया।

राहुल द्रविड़ के एक ईमेल से बदल गई थी इस अंग्रेज बल्लेबाज की जिंदगी, विस्फोटक अंदाज देख खौफ खाने लगे थे विरोधी

महकमे में हड़कंप मचा

एसपी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानूनी कार्यवाही में बाधा डालने, मामले से जुड़े लोगों को परेशान करने, मानसिक आतंक पैदा करने, पुलिस की छवि धूमिल करने, अपने पदीय कर्तव्यों का पालन न करने, मनमानी तरीके से कार्य करने और अनुशासनहीनता के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

छत्तीसगढ़ में मामूली विवाद बन गया खूनी जंग…2 पक्षों में जमकर चला चाकू, 2 गंभीर रूप से घायल