India News UP(इंडिया न्यूज),Bahraich News: यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। यहां जनपद महसी इलाके में भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमले से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। पिछले 24 घंटों में महसी में भेड़ियों ने एक के बाद एक तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसके बाद से ही लोगों के मन में डर बैठा हुआ है। अपनी जान बचाने के लिए वे तमाम कोशिशें कर रहे हैं।
70 वर्षीय महिला पर भेड़िया का हमला
महसी में घर में सो रही 70 वर्षीय महिला पर भेड़िया ने हमला कर दिया। भेड़ियों ने महिला का चश्मा तोड़ दिया और उसे घर से बाहर एक रेस्टोरेंट में ले गए। वृद्ध महिला चीखने चिल्लाने लगी और वहां से भाग निकली। इस हमले में वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गई।
गंभीर बनी हुई है महिला की हालत
महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उसका इलाज कहां चल रहा है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल महिला महसी के बराह निगा मौजा कॉटेज की रहने वाली है।
Bareilly News: बरेली में फिलिस्तीन झंडा फहराने से बवाल, पुलिस में दर्ज हुआ मामला
ढाई साल की मासूम को भेड़िए ने बनाया निवाला
देर रात एक भेड़िये ने बहराईच के बारबिग हार्डी थाने की रहने वाले सात बच्चों और एक महिला पर हमला कर दिया। गरेती गुरुदत्त सिंह गांव पर एक अन्य हमले में भेड़ियों ने ढाई साल की बच्ची अंजलि पर भी हमला कर उसे मार डाला।
Elvish Yadav: नहीं कम हो रही एल्विश यादव की मुश्किलें, अब इस मामले में ED ने भेजा समन