India News UP (इंडिया न्यूज़),Bahraich News: पिछले कुछ दिनों से बहराइच में भेड़ियों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में अब भेडियों से बचने के लिए गांव के लोगों ने अनोखा तरीका अपनाया है। नरभक्षी भेड़िये के आतंक से बचने के लिए जनपद बहराइच के तकरीबन 50 गावँ के लोगों की अलग-अलग टोली बनाकर अपने-अपने गाँव मे पहरा देते नजर आ रहे हैं।

रात भर जागकर पहरा दे रहे लोग

रात भर जागकर पहरा देने के लिए बनाई गई टोलियों में सिर्फ पुरुष ही नही बल्कि अब महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। लाठी डण्डा लेकर रात भर जागकर गाँव वालों को सचेत रहने के लिए मुस्तैद कर रही हैं। देर रात जब इण्डिया न्यूज़ की टीम महसी तहसील के नकवा गाँव पहुँची,तो देखा कि गाँव की सड़क पर हाथ मे लाठी डण्डा लिए सिर्फ पुरुष ही नही महिलाएं भी अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।

महिलाएं भी दे रही रात को पहरा

आपको बता दें कि इस गाँव में भी नरभक्षी भेड़िये का भयंकर आतंक है। 27 जुलाई को एक बच्ची को निवाला बनाने वाला नरभक्षी भेड़िया कई बार इस गाँव मे पहुँचा लेकिन ग्रामीणों की ततपरता की वजह से दुबारा कामयाब नही हो पाया। अब इस गाँव के पुरूष ही नही महिलाएं भी दिन रात जागकर पहरा देते नजर आई।

UP News: कानपुर में LPG सिलेंडर के जरिए ट्रेन को उड़ाने की कोशिश, हुआ जोरदार धमाका!