India News (इंडिया न्यूज),Bahraich Violence News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। घटना के बाद SHO और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया, साथ ही 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को महाराजगंज कस्बे से रेहुआ मंसूर गांव तक निकाले जा रहे विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
CM योगी ने दिया दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मौके पर तैनात अधिकारीयों ने लापरवाही बरती, जिससे तनाव और हिंसा बढ़ गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने के बावजूद मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही, और स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही।
Jehanabad Crime: परिवार के आपसी विवाद की शिकार हुई महिला! कुल्हाड़ी से कर डाली हत्या
कैसे बढ़ा विवाद ?
बता दें कि, ये विवाद तब शुरू हुआ जब दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे बजाने पर आपत्ति जताई। इसके बाद पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन होने लगे।
आरोपियों की तलाश जारी
एसपी वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी कि सलमान नामक व्यक्ति समेत अन्य उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अभी और आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद मूर्ति विसर्जन का काम फिर से शुरू हुआ, लेकिन हिंसा के चलते 1100 मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया था।
Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण, जल्द लागू हो सकते है GRAP के प्रतिबंध