India News (इंडिया न्यूज), Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में बन रहे मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों की इंट्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक केतकी सिंह का एक अजीबो गरीब बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक मांग भी की है। BJP विधायक केतकी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा है कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग और अलग भवन बनाया जाय ताकि हिंदू सुरक्षित रहे।

संभल में कुछ बड़ा होने वाला है? Holi से पहले फटाफट हो रहा ऐसा काम… पुलिस अधिकारियों को किस बात का है डर

BJP की महिला विधायक का बड़ा बयान

बता दें कि जल्द ही UP के बलिया जिले को नया मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है। इस बीच बलिया की फायर ब्रांड BJP की महिला विधायक केतकी सिंह ने CM योगी से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमो को एंट्री बैन करने की मांग की है। केतकी ने अपने बयान में आगे कहा कि मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग विंग, अलग बिल्डिंग बनाई जाए, ताकि हिन्दू सुरक्षित रह सके। न जानें क्या थूक-थूकाकर हमें खिला जाए।

बलिया को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाने के बाद पहली बार बलिया आईं बांसडीह विधानसभा से फायर ब्रांड महिला विधायक ने कहा कि मुसलमानों को होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा होती है, तो उनको दिक्कत होती है। हम लोगों के साथ इलाज कराने में भी हो सकता है उनको दिक्कत हो। मैं महाराज जी से मांग करतीं हूं की जब इतना खर्च हो ही रहा है तो एक अलग बील्डिंग और एक अलग विंग बना दी जाए ताकि आप जाकर अपना इलाज वहां करा लें।

जहरीला इंजेक्शन देकर BJP नेता की हत्या, घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

मुसलमानों के लिए अस्पताल में बने अलग विंग

केतकी सिंह ने आगे कहा कि अगर आपको हमारे साथ रहने में दिक्कत है तो विधायक ने CM योगी से मांग करते हुए कहा कि दीवाली के मौके पर जब मेडिकल कॉलेज बन रहा है तो एक अलग विंग उन लोगों के लिए बना दिया जाए ताकि हम भी सुरक्षित महसूस करें। न जाने किस चीज पर थूक -थूकाकर हम लोगों को मिल जाए तो उस सब से हम लोग बच जाएं।