India News (इंडिया न्यूज़),Ballia News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के काफिले में शामिल एक वाहन बलिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन का चालक और पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को पहले सीएचसी सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि निषाद पार्टी ने संविधान अधिकार यात्रा निकाली थी और डॉ. संजय निषाद का काफिला उसमें शामिल होने के लिए जा रहा था। मंगलवार की रात करीब 10 बजे खजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान के पास काफिले में शामिल एक वाहन खंभे से टकराकर खाई में पलट गया।
घटना स्थल पर पहुंचे ये सभी लोग
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अनिल झा, एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी सीएचसी सिकंदरपुर पहुंच गए। कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में घायलों का इलाज शुरू हुआ।
घायलों के नाम
1. राकेश निषाद (24), पुत्र संजय निषाद, ग्राम बनकट अहिरौला, आज़मगढ़।
2. रामरती (50) पत्नी विजय निषाद, ग्राम हसनपुरा, थाना बदलापुर, जौनपुर।
3. उषा (42), पत्नी जय प्रकाश, ग्राम मल्हनी, थाना बदलापुर, जौनपुर।
4. गीता (40) पत्नी अमरनाथ निषाद, ग्राम तेजीबगड़, थाना मल्हनी, जौनपुर।
5. इसरावती निषाद (40) पत्नी राधे निषाद, जनपद कुशीनगर।
6. प्रेमशीला (28) पुत्री पवन कुमार, थाना अखण्डनगर, जनपद सुल्तानपुर।
यूपी सरकार ने दिया नए साल का गिफ्ट, 52 IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन; देखें लिस्ट