India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। बता दें कि बदायूं के दातागंज क्षेत्र में समरेर और फरीदपुर के बीच अधूरे पुल से कार गिरने से हुई 3 लोगों की मौत का मामला सोमवार को शासन तक पहुंच गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रांतीय खंड के 2 सहायक व 2 अवर अभियंताओं के खिलाफ दातागंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही चारों अभियंताओं का निलंबन भी तय है।

हादसे का शिकार हुए

आपको बता दें कि बरेली के फरीदपुर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे 3 युवकों की कार रविवार तड़के अधूरे पुल से करीब 20 फुट नीचे गिर गई थी। इस हादसे में तीनों की मृत्यु हो गई। ये लोग गूगल मैप से रास्ता देखते हुए चल रहे थे। इसी दौरान बदायूं के समरेर को फरीदपुर से जोड़ने वाले रामगंगा पर बने अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हुए।

कोई सतर्कता नहीं बरती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नायब तहसीलदार छविराम की तरफ से बताया गया है कि दातागंज तहसील के समरेर से बरेली जनपद के फरीदपुर को जाने के लिए एक रास्ता गया है। इसी रास्ते पर बने पुल की एप्रोच रोड पिछले 1 साल से अधिक समय से कटी हुई है, जिससे पुल आधा बना खड़ा है। जानते हुए भी कि अगर इस पुल से कोई गुजरेगा तो हादसा हो जाएगा, इसके बाद भी PWD के अधिकारियों ने यहां कोई सतर्कता नहीं बरती।

शरीर में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाना हैं तो, इन चीजों को बनाए अपने डाइट का हिस्सा