India News(इंडिया न्यूज),Bareilly News: प्यार किसी भी हद को पार कर सकता है और ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के चुरेली गांव में। जहां दिल्ली की रहने वाली रहीमा ने अपना धर्म और परिवार छोड़कर दीपक से शादी कर ली। प्यार की खातिर रहीमा ने अपना नाम बदलकर रिद्धि रख लिया और मंदिर में सात फेरे ले लिए। शादी के बाद रहीमा उर्फ ​​रिद्धि ने अपने परिवार से जान का खतरा होने का अंदेशा भी व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NXT Conclave में होंगे शामिल, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जताई खुशी, इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर होगी चर्चा

धर्म परिवर्तन कर मंदिर में रचाई शादी

दरअसल रहीमा दिल्ली के सीलमपुर की रहने वाली है और दीपक बरेली जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के चुरेली गांव का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात दो साल पहले दिल्ली की एक सिलाई फैक्ट्री में हुई थी, जहां दोनों काम करते थे। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दीपक ने रहीमा को अपने दिल की बात बताई और रहीमा ने भी हां कर दी।

जब इस बात की जानकारी रहीमा के घरवालों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। रहीमा का कहना है कि उसके घरवालों ने उस पर दीपक से दूर रहने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, उसने उसे धमकाया भी, लेकिन वह अपने प्यार से दूर नहीं जाना चाहती थी। उधर, दीपक के परिवार को भी इस रिश्ते से ऐतराज था, लेकिन बाद में वे मान गए।

रहिमा ने अपना नाम और धर्म बदल लिया

रहिमा ने घर छोड़ने का फैसला किया और दीपक के साथ बरेली आ गई। यहां दोनों एक मंदिर पहुंचे, जहां रहीमा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम रिद्धि रख लिया। मंदिर के महंत ने दोनों की शादी करा दी। शादी के दौरान दीपक ने रिद्धि की मांग में सिंदूर भरा और उसे मंगलसूत्र पहनाया। रिद्धि ने भी उसके पैरों में बिछिया पहनाकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।

रिद्धि ने परिवार से खतरा जताया

शादी के बाद रिद्धि ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से दीपक से शादी की है और अब वह अपने ससुराल में खुश है। उसने अपने माता-पिता से जान का खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है। पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शख्स ने महिला के घर में घूसकर चुरा लिए उसके अंडरवियर, गिरफ्तारी के बाद, चोरी का वजह जानकर उड़ गए पुलिस के होश