India News (इंडिया न्यूज), Basti Accident News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में होली से पहले एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कारय में जुट गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के गोटवा बाजार की है।
UP में धरती के भगवान ने दिया इतना बड़ा बलिदान, देखकर चौड़ी हो जाएगी CM YOGI की छाती
खबरों की माने तो सभी लोग होली मनाने के लिए घर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक बस्ती से अयोध्या जा रहा था, तो वहीं कार सवार लोग गुजरात से गोरखपुर जा रहे थे। हाईवे पर ट्रक ने लेन बदली। इसी बीच डिवाइडर न होने की वजह से सामने से आ रही कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चकनाचूर हो गई। हादसा सुबह 7 बजे के करीब हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर सीओ करवारी तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने रॉड से कार को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करावाया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। वहीं, पुलिस को क्रेन बुलाकर वाहनों को सड़क से हटवाना पड़ा।
सोनभद्र में सड़क हादसे में 2 की मौत
आपको बता दें कि सोनभद्र में बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में बोलेरो चकनाचूर हो गई। भीषण हादसे में बोलेरो सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कार सवार 2 भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बोलेरो में फंसी एक महिला को और उसके पति के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिनडुबा इलाके में हुआ।