India News UP(इंडिया न्यूज),SP MLA Mother Car Accident in Basti: UP की महाराजगंज जेल में बंद SP के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा सोलंकी का एक्सीडेंट हो गया। यह एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में इरफान सोलंकी की मांग खुर्शीदा सोलंकी घायल भी हो गई, जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया।
सोलंकी से मिलकर कानपुर लौट रही थीं
आपको बता दें कि यह हादसा बस्ती जिले में उस समय हुआ, जब खुर्शीदा सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद अपने बेटे और पूर्व SP विधायक इरफान सोलंकी से मिलकर कानपुर आ रही थीं। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस कार में खुर्शीदा सोलंकी सवार थीं, उसके परखच्चे भी उड़ गए। इस घटना के समय खुर्शीदा सोलंकी के अलावा कार में सिर्फ ड्राइवर ही सवार था।
सीसामऊ सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं
हादसे के बाद खुर्शीदा सोलंकी को अस्पताल में एडमिट कराया गया। उनके सिर में 18 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। खुर्शीदा सोलंकी भैया दूज के मौके पर इरफान सोलंकी से मिलने महाराजगंज जेल पहुंची थी। इस घटना के बाद सोलंकी परिवार की काफी परेशानी बढ़ गई है। इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी सीसामऊ सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं।
मुस्लिम महिलाओं पर नितिन गडकरी ने कही ऐसी बात, कांप गए ‘गुंडागर्दी’ करने वाले लोग