India News (इंडिया न्यूज),UP News: लोगों में रील बनाने का इतना जुनून होता है कि वो अपना सारा काम भूल जाते हैं. लड़कियां हों या पुरुष, बड़े हों या बूढ़े, हर किसी को रील का शौक होता है. कई बार रील बनाते-बनाते लोग अपनी जान गंवा देते हैं और कुछ लोग आत्महत्या कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के महोबा जिले से सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को रील बनाने से मना किया तो वह आगबबूला हो गई. पति की बातों से महिला इतनी आहत हुई कि उसने आत्महत्या करने का फैसला किया और फिर ट्रेन के आगे कूद गई.
जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी 7 महीने पहले ही हुई थी. महज सात महीने में ही महिला अपने पति को छोड़कर चली गई. पत्नी की मौत से पति बेसुध है और घर में कोहराम मचा है.शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आजतक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा मामला महोबा कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके का है. लाड़पुर गांव निवासी शफीक नाम का युवक महोबा में किराए के मकान में रहता है. वह वहां अंडे का ठेला लगाकर गुजारा करता है. उसकी शादी सात महीने पहले 20 वर्षीय जुलेखा से हुई थी. दोनों खुशहाल जीवन जी रहे थे। कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में शफीक की पत्नी जुलेखा को रील बनाने का शौक हो गया।
यहीं से उनके जीवन में संघर्ष शुरू हो गया। जुलेखा घर के काम छोड़कर रील बनाने में व्यस्त हो जाती थी, यह बात शफीक को पसंद नहीं थी। इसको लेकर शफीक ने कई बार जुलेखा को डांटा था, लेकिन वह नहीं मानी। शुक्रवार रात शफीक अंडे का ठेला लगाकर घर लौटा। इसके बाद उसने पत्नी से खाना देने को कहा। शफीक ने कहा पहले खाना दो, फिर रील बना लेना। पति की अनदेखी कर जुलेखा ने इंस्टाग्राम पर रील बनाना शुरू कर दिया। पति शफीक ने विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। रात में कुछ देर बाद शफीक की पत्नी घर से निकल गई। शफीक ने उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद शफीक ने पुलिस को सूचना दी। तलाश के बाद जुलेखा का शव महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में पुलिस जांच कर रही है। आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोट के बाद की जा रही ।