India News UP (इंडिया न्यूज़),CM Yogi: जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे भजम गाकर मशहुर हुए कन्हैया मित्तल ने रविवार को कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी है। गायक ने अपने बयान में कहा, “आज सुबह मेरे एक दोस्त का फोन आया। मैंने उनसे बातचीत की। मैंने उनसे पुछा कि क्या मैं कांग्रेस ज्वॉइन करूं, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि सनातन की बात करने वाला एक ही पार्टी ने हो। हर पार्टी से सनातन की बात होनी चाहिए। इसलिए मेरे मन में ये इच्छा है कि मैं कांग्रेस ज्वाइन करूं।”

मेरे BJP से कोई मतभेद नहीं- कन्हैया मित्तल

बीजेपी को लेकर कन्हैया मित्तल ने कहा कि मेरा पार्टी से कोई मतभेद नहीं। कुछ लोग बोल रहे हैं कि टिकट नहीं दिया, इस कारण कांग्रेस में शामिल हो गए। ऐसा कुछ नहीं है। अग मुझे टिकट ही चाहिए था तो मैं मांग लेता मुझे मिल जाता। टिकट लेना कोई बड़ी बात नहीं।

एक ही दल में रहकर तपस्या करें- कन्हैया मित्तल

उन्होंने कहा, ”मैंने कभी किसी को बीजेपी को वोट देने के लिए नहीं कहा। मैंने हमेशा कहा है कि आपको राम मंदिर के लिए काम करने वालों का समर्थन करना चाहिए। हम कहीं भी बैठ कर काम कर सकते हैं। आप सड़क पर, हिमालय पर या पानी में या आग में भी तपस्या कर सकते हैं। आपको एक ही दल में रहकर तपस्या करों।”

Sultanpur Encounter: ‘चोर-चोर मौसेरे भाई…’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर मायावती का बीजेपी और साप पर तंज

सीएम योगी की तारीफ में क्या कहा?

कन्हैया मित्तल ने आगे कहा कि मैं तो कभी बीजेपी में नहीं था। वरिष्ठ प्रबंधन ने मुझे बुलाया। एक भजन गाएं और अगर आप उस भजन को सुनेंगे भी तो उसमें आपको कहीं भी बीजेपी का नाम नहीं मिलेगा। ये भजन हमने अपने महाराज योगी जी (योगी आदित्यनाथ) के लिए गाया है। वह आज भी हैं, वह कल भी हैं, सदैव रहेंगे। “भले ही हम पार्टी में शामिल हों या नहीं।”

Gyanvapi Masjid: वजूखाने के ASI सर्वेक्षण की मांग को लेकर आज HC में अहम सुनवाई, जानिए पूरी खबर