India News (इंडिया न्यूज)valentine day 2025: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों ने वैलेंटाइन डे से पहले लाठी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। साथ ही युवाओं को लेकर बड़ी चेतावनी दी ।
बाबू सोना कोना-कोना तोड़ देंगे..
लाठी पूजन कार्यक्रम में राष्ट्र रक्षक समिति और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी शामिल हुए। उनका कहना है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर युवतियों को बहला-फुसलाकर अश्लीलता फैलाई जा रही है, जिसे रोका जाएगा। कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों का कहना है कि वे होटलों और रेस्टोरेंट पर नजर रखेंगे, ताकि कोई युवक कोई अनुचित हरकत न कर सके। समिति के सदस्यों का दावा है कि पहले वे कानून के जरिए कार्रवाई करेंगे, लेकिन जरूरत पड़ी तो लाठी का भी सहारा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान समिति ने ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, कोना-कोना तोड़ देंगे’ का नारा भी दिया।
अश्लील हरकतें नजर आईं तो पुलिस..
संगठन सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर कहीं भी अश्लील हरकतें नजर आईं तो पुलिस की मदद से उन्हें रोका जाएगा। हिंदू जागरण मंच की सह संयोजक मधुरिमा वशिष्ठ ने कहा कि लाठी पूजन कानून हाथ में लेने के लिए नहीं, बल्कि आत्मरक्षा के लिए होता है। अगर कहीं भी अश्लील हरकतें होती हैं तो हम पुलिस की मदद से उन्हें रोकेंगे। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी भारत सिंह का कहना है कि हम हर साल लाठी पूजन करते हैं। अगर वैलेंटाइन डे पर कहीं भी कोई अनुचित गतिविधि देखने को मिली तो दोषियों को सबक सिखाया जाएगा। फिलहाल इस लाठी पूजन कार्यक्रम की खूब चर्चा हो रही है और देखना यह है कि वैलेंटाइन डे पर इसका क्या असर होता है
श्रद्धालुओं को अब पार्किंग से शटल बसों के साथ मिलेगी ई-रिक्शा और ऑटो की सुविधा