India News (इंडिया न्यूज), UP News: नया साल शुरू होते ही चोरों ने एक बार फिर हरदोई पुलिस को चुनौती दी है। चोरों ने नए साल के पहले ही दिन चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, जिस स्थान पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, वहां पहले भी चोर चोरी कर चुके हैं। एक सप्ताह में दूसरी चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और हरदोई पुलिस की नाकामी भी लगातार क्षेत्र के लोगों के सामने सामने आ रही है। एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर रहे हैं, वहीं चोर हरदोई पुलिस की नाक के नीचे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मामला शाहाबाद कोतवाली के गांव बिलहरी स्थित पंचायत भवन का है जहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

मामले की जांच में जुटी..

चोर यहां से लाखों रुपये कीमत के लैपटॉप, कंप्यूटर व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। पंचायत भवन में हुई चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शाहाबाद में पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर चोरी के मामलों में पुलिस अब तक खाली हाथ रही है। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में चोरी के अधिक मामले सामने आए हैं। जिले के लोगों ने पुलिस प्रशासन से उम्मीद जताई है कि इस वर्ष कुछ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में चोरी, लूट व छीनाझपटी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

BPSC Students Protest: ‘हम फ्री में करेंगे मदद’, अब हाईकोर्ट वकीलों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों का किया समर्थन