India News UP(इंडिया न्यूज) Bhadohi Ramleela: भदोही में बुलडोजर पर रामलीला का मंचन करना महंगा पड़ गया। अनियंत्रित बुलडोजर ने कई लोगों को कुचल दिया, जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में रेफर कर दिया। अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।
यह पूरी घटना कोइरोना थाना क्षेत्र के इनारगांव की है, जहां चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है। गांव के मैदान में हर साल की तरह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। बताया जाता है कि रविवार की देर शाम माता सीता के स्वयंवर का मंचन हो रहा था जिसमें धनुष तोड़ने के लिए कई लोग आ रहे थे। भीड़ के बीच अपनी और अपनी रामलीला कमेटी की शक्ति दिखाने और लोगों में कौतूहल पैदा करने के लिए पेटू राजा को बुलडोजर के जरिए मंच पर लाया जा रहा था।
Ujjain News: बिग बॉस फेम जसलिन मथारू ने किया गरबा, पांडाल में मौजूद लोगों में दिखा काफी उत्साह
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
रामलीला देखने गए शिवम शुक्ला और अंकित सेठ ने बताया कि रामलीला में भगवान श्री राम और सीता के स्वयंवर का मंचन चल रहा था जिसमें प्रदेश प्रमुख योगी बाबा का बुलडोजर भी था। जिसके चलते वहां भारी भीड़ जमा हो गई थी और स्वयंवर में बुलडोजर लेकर मंच के पास जाते समय अचानक चालक ने जेसीबी से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित जेसीबी ने झूमर-ट्यूबलाइट के खंभे उखाड़ दिए और बैंडबाजों की टोली को भी टक्कर मार दी, कई लोग बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शी मेजर गौतम और संतोष गौतम ने यह भी साझा किया कि रामलीला में बैंड वादक आगे चल रहे थे। तभी जेसीबी अनियंत्रित हो गई, जिससे मौके पर मौजूद भारी भीड़ में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन दुर्भाग्य से बैंड वालों के साथ कुछ अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में डंकापुर का बैंड वादक रमेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह प्रयागराज में भर्ती है। हालांकि पुलिस इस मामले में किसी भी तरह का बयान देने से बचती नजर आई।