India News (इंडिया न्यूज),Milkipur Upchunav Result: UP के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर अयोध्या की हार का बदला ले लिया है। BJP उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने बड़े अंतर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को हराया है। बता दें कि राम मंदिर निर्माण के बाद BJP के नेता को क्या किसी कार्यकर्ता को यह उम्मीद नहीं थी कि वह अयोध्या और चित्रकूट जैसी लोकसभा सीट BJP हारेगी। लेकिन जब नतीजे सामने आए तो हर कोई हैरान रह गया।
मजबूत करने का काम किया
आपको बता दें कि जहां एक तरफ जहां BJP में इन नतीजों को लेकर निराशा छा गई तो वहीं विपक्ष ने इसको जमकर भुनाया था और कहा था कि भगवान राम की बात करने वाले उनके ही घर में आ गए। इसके बाद CM योगी ने लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया और फिर UP में 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जिसकी जिम्मेदारी CM योगी ने खुद ली। चुनाव का पूरा मैनेजमेंट CM योगी ने खुद देखा और नतीजा यह रहा कि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और यही नहीं कुंदरकी विधानसभा पर 30 साल बाद वापसी की थी।
कड़ी पटखनी दी
जानकारी के लिए बता दें कि उस वक्त मिल्कीपुर में उपचुनाव नहीं हो पाया। क्योंकि इस सीट से जुड़ा मामला हाईकोर्ट में अटका हुआ था। लेकिन जैसे ही चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के तारीख का ऐलान किया वैसे ही CM योगी फिर एक्टिव हो गए। मिल्कीपुर में भाजपा का आधा मंत्रिमंडल उतर गया और घर-घर तक पहुंचा और नतीजा यह रहा है कि बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है और SP के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को कड़ी पटखनी दी है।